• July 21, 2022

केंद्र सरकार में निकली ट्रांसलेटर पदों पर बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

केंद्र सरकार में निकली ट्रांसलेटर पदों पर बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं उनसे संबंधित विभागों में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है. जो युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए सुनहरा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप बी नॉन गजटेड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी कर दिया है. SSC जेएचटी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को CSOLS, रेलवे बोर्ड, AFHQ, समेत विभिन्न विभागों में भर्ती किया जाएगा. नोटिस के अनुसार आपको बता दे की सीमा सड़क संगठन में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों का ही चयन होगा. एसएससी जेएचटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन SSC के पोर्टल पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन आरम्भ हो गया है. जेएचटी परीक्षा के लिए आवेदन 4 अगस्त 2022 तक होगा.

SSC JHT 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-

एसएससी जेएचटी 2022 आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 20 जुलाई 2022
आवेदन करने आखिरी दिनांक- 4 अगस्त 2022
ऑफलाइन चालान जेनरेशन की आखिरी दिनांक- 4 अगस्त 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी दिनांक- 5 अगस्त 2022
चालान के जरिए फेस पेमेंट की आखिरी दिनांक- 5 अगस्त 2022
अप्लीकेशन में करेक्शन- 6 अगस्त 2022
एसएससी जेएचटी 2022 परीक्षा दिनांक- अक्टूबर 2022

SSC JHT 2022: आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-

-हिंदी में पीजी एवं ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय या इस माध्यम से परीक्षा दी हो या
-अंग्रेजी में पीजी एवं ग्रेजुएशन में हिंदी विषय या इस माध्यम से परीक्षा दी हो या
-परीक्षा माध्यम हिंदी के साथ किसी भी विषय में पीजी एवं ग्रेजुएशन में अंग्रेजी में से कोई एक विषय या परीक्षा (भाषा) या माध्यम या
-दो वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है.

सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर-

– किसी भी विषय में पीजी और ग्रेजुएशन में हिंदी एवं अंग्रेजी में से कोई एक विषय और दूसरा परीक्षा (भाषा) माध्यम, और साथ ही, हिंदी से अंग्रेजी या विपरीत में ट्रांसलेशन से सम्बन्धित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या किसी केंद्रीय/राज्य सरकार के विभाग/संगठन में कम से कम 3 साल का अनुभव.

SSC JHT 2022 : आयु सीमा:-
एसएससी जेएचटी 2022 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

SSC JHT 2022 : परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम:-
– SSC JHT 2022 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2. एसएससी जेएचटी पेपर-1 ऑब्जेक्टिव टाइप और पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा.

– SSC JHT परीक्षा 2 घंटे की होगी.
– SSC JHT पेपर-1 में दो पार्ट होंगे. दोनों पार्ट 100 नंबर के होंगे. हर प्रश्न 100 अंकों का होगा.
– जेएचटी पेपर-1 का पहला पार्ट जनरल हिंदी और दूसरा जनरल इंग्लिश का होगा.
– जेएचटी पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा. इसमें ट्रांसलेशन एवं निबंध लिखना होगा. यह 200 अंकों का होगा. यह पेपर भी 2 घंटे का होगा.
– परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.

 744 total views,  2 views today

Spread the love