• March 7, 2022

पुतिन की धमकी से खौफ में नाटो का सदस्य पोलैंड, यूक्रेन को ये देने से किया इनकार

पुतिन की धमकी से खौफ में नाटो का सदस्य पोलैंड, यूक्रेन को ये देने से किया इनकार

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों ने अपनी सेना भेजने से इनकार कर दिया है। लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देश लगातार यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहे हैं। यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों का जवाब देने के लिए पोलैंड ने अमेरिका को एक ऑफर दिया था। वह अपने पुराने विमान पोलैंड को देने के लिए तैयार था लेकिन बदले में उसने अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट्स की मांग की थी। लेकिन अब व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की धमकी के बाद पोलैंड ने अपने प्रस्ताव को वापस ले लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रविवार को खबर आई कि अमेरिका ने पोलैंड के ऑफर को मंजूर कर लिया है। लेकिन रूस की उस धमकी के बाद पोलैंड ने अपने कदम पीछे खींच लिए, जिसमें कहा गया था कि ‘जो देश कीव की मदद करेंगे, उन्हें इस युद्ध में शामिल माना जाएगा।’ जेलेंस्की ने नाटो से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित करने के लिए कहा था लेकिन व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की धमकी के बाद नाटो ने भी इससे इनकार कर दिया। लिहाजा जेलेंस्की ने लड़ने के लिए फाइटर जेट्स की मांग की थी।

पोलैंड ने कहा था कि वह अपने मिग-29 और सुखोई-25 लड़ाकू विमान यूक्रेन को देने के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका को इसकी भरपाई अपने एफ-16 विमान देकर करनी होगी। रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि इस प्रस्ताव के संबंध में पोलैंड के साथ वार्ता चल रही थी जिसे अब ‘ग्रीन सिग्नल’ मिल चुका है। उन्होंने कहा था, ‘हम अपने पोलैंड के दोस्तों के साथ संपर्क में हैं और पूछ रहे हैं कि हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?’

Spread the love