• February 14, 2022

कर्नाटक में स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा से गेट पर उतरवाया गया हिजाब, देखें VIDEO

कर्नाटक में स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा से गेट पर उतरवाया गया हिजाब, देखें VIDEO

नई दिल्ली। कर्नाटक के मांड्या जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्राओं को सोमवार को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाने (Hijab Row)को कहा गया. दरअसल, पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा था कि शैक्षणिक संस्थान फिर से खुल सकते हैं, लेकिन धर्म से जुड़े परिधानों की अनुमति नहीं दी जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए VIDEO महिला (संभवत: शिक्षिका) स्कूल के गेट पर हिजाब पहनने वाले छात्रा को रोकती हैं और “उसे हटाओ, हटाओ” का आदेश देती हैं. VIDEO में कुछ माता-पिता बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटियों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया.गरमागरम बहस के बाद लड़कियों ने हिजाब को हटा दिया और स्कूल के परिसर में प्रवेश किया.

बता दे की VIDEO में दिख रहा है कि एक शख्स जो कि छात्राओं के पिता लग रहे थे… कुछ देर तक बाहर रहे और उन्होंने महिला से बातचीत की और उसके बाद अपनी बच्चियों को हिजाब हटाकर स्कूल जाने की इजाजत दे दी. उडुपी के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 9 की एक छात्रा ने बताया कि उसे और उसकी सहपाठी को कक्षा में भाग लेने के लिए अपने हिजाब को हटाना पड़ा था. बता दें कि हिजाब विवाद के बाद बंद हुए 10 वीं कक्षा तक के स्कूल आज फिर खुल गए. 11 वीं और 12 वीं के स्कूल बुधवार तक बंद हैं. हिजाब मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.

Spread the love