• July 14, 2022

श्रीलंका के बाद मालदीव छोड़कर गोटाबाया सिंगापुर के लिए हुए रवाना, सड़कों पर उतरी सेना

श्रीलंका के बाद मालदीव छोड़कर गोटाबाया सिंगापुर के लिए हुए रवाना, सड़कों पर उतरी सेना

नई दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट गहराता ही जा रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अब मालदीव से सिंगापुर जा रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को देर रात श्रीलंका छोड़ दिया था. इसके बाद श्रीलंका में कल दिनभर भारी बवाल हुआ.मालदीव के सूत्रों ने बताया कि देश छोडने में राजपक्षे की मदद मालदीव संसद के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद (Mohamed Nasheed) ने की। निर्वासन के दौरान नाशीद श्रीलंका में ही रहे थे।

राष्ट्रपति और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच श्रीलंका में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया।श्रीलंका के कोलंबो में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सड़कों पर सेना टैंक लेकर घूम रही है. गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अबतक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है. फिलहाल श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर कुर्सी संभाल ली है.

 385 total views,  2 views today

Spread the love