• March 15, 2022

PAK में भारतीय मिसाइल गिरने के मामले में अमेरिका ने दिया भारत का साथ, दिया ये बयान

PAK में भारतीय मिसाइल गिरने के मामले में अमेरिका ने दिया भारत का साथ, दिया ये बयान

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. दावा किया गया था पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा. हालांकि भारत ने इस पर स्पष्टीकरण दिया था कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुई एक घटना थी. अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में आ गया है. बता दें कि अमेरिका ने कहा कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं था.

एजेंसी के अनुसार आपको बता दे की अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानकर किया गया था, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं था. 9 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर में गिरी मिसाइल की घटना की हाई लेवल जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं। राहत की बात रही कि दुर्घटना के कारण किसी की भी जान नहीं गई।

 

घटना को लेकर भारत ने एक बयान जारी करते हुए कहा था ‘9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई। भारत सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि वह मिसाइल की “आकस्मिक गोलीबारी” पर भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है. साथ ही पाक ने घटना के आसपास के तथ्यों को सटीक रूप से स्थापित करने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की है.

Spread the love