• March 7, 2022

Anupam Kher Birthday: जब अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दिया था श्राप, फिर…

Anupam Kher Birthday: जब अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दिया था श्राप, फिर…

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च 1955 को जन्मे अनुपम खेर अपने करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म इंडस्ट्री के अनस्टॉपेबल एक्टर हैं. उन्होंने अपने जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मगर एक आउटसाइडर होने के नाते उन्हें काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 3 साल तक अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली इसके बाद मुकाम हासिल करने मुंबई आ गए. मगर मुंबई में अपने करियर के शुरुआती समय में अनुपम खेर को काफी संघर्ष करना पड़ा. कई दफा अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने करियर के स्ट्रगल्स पर बातें कर चुके हैं.

अनुपम खेर (Anupam Kher) सबसे पहले महेश भट्ट की फिल्म सारांश में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसकी खास बात ये थी कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस फिल्म में एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था और उस वक्त वे 28 साल के थे। अनुपम ने अपने स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था- मैं एनएसडी से पढ़ाई करके मुंबई कलाकार बनने आया। उस समय मेरी जेब में कुल 37 रुपये थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोता था। अनुपम खेर (Anupam Kher) को सारांश मिल तो गई थी लेकिन जब उन्होंने इसकी तैयारी कर ली तो महेश भट्ट ने उन्हें इस फिल्म से निकालकर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को कास्ट कर लिया था।

सारांश से निकाले जाने की बात जब अनुपम खेर (Anupam Kher) को पता चली तो उनका दिल टूट गया। कई सालों से स्ट्रगल कर रहे अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया और जाते-जाते महेश भट्ट को बुरा भला कहने उनके घर चले गए। अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू बताया था- मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये देखकर महेश भट्ट हैरान रह गए और अनुपम खेर (Anupam Kher) को मुंबई छोड़कर जाने से रोक लिया। सारांश के बाद ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सफल फिल्मों में अनुपम खेर (Anupam Kher) की भूमिका अलग-अलग रही। वे ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ और ‘द अदर इंड ऑफ द लाइन’ जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Spread the love