• June 2, 2022

श्री अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर की आशा गुप्ता रही अव्वल

श्री अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर की आशा गुप्ता रही अव्वल

अलवर। बारहवीं कॉमर्स के नतीजों में महावीर भवन अग्रसेन मार्ग अलवर निवासी आशा गुप्ता ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार एवम जिले का नाम रोशन किया है। इनके पिता जी श्री राकेश गुप्ता महावीर भवन, अग्रसेन मार्ग अलवर में कार्य करते हैं। माता ग्रहणी है। छात्रा आशा गुप्ता ने बताया कि यह सफलता नियमित रूप से 5 से 7 घंटे पढ़ाई के बाद प्राप्त की है। नियमित पढ़ाई की जाए तो लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है । आशा के दो भाई हैं। दोनों भाई अग्रवाल स्कूल से 85%से अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं। एकभाई बैंक में सर्विस, दूसरा भाई मनीष गुप्ता सीए की तैयारी कर रहा हैं । छात्रा आशा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व विद्यालय के गुरुजनों को दिया है।

आशा गुप्ता ने 92.80% अंक प्राप्त कर पाया मुकाम

विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि श्री अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टॉफ परिवार ने छात्रा को बधाई देते हुए छात्रा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश गुप्ता ठेकेदार अध्यक्ष श्री अग्रवाल महासभा, विशिष्ट अतिथि गण श्री रमेश सिंगल सर्राफ मंत्री श्री अग्रवाल महासभा, श्री अनिल गर्ग कनिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राजेंद्र गुप्ता ठेकेदार निर्माण संयोजक, श्री रामबाबू गोयल मंत्री श्री अग्रवाल विद्यालय समिति, श्री वीरेंद्र मोदी उप मंत्री, श्री विनोद मित्तल कोषाध्यक्ष रहे।

अध्यक्षता श्री विजय गुप्ता ठेकेदार ने की। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामूहिक रूप से छात्रा आशा गुप्ता को माला एवं साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभ कामनाएं उज्जवल भविष्य के लिए प्रेषित की। इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता ठेकेदार ने छात्रा आशा गुप्ता को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय स्टाफ इंद्र कुमार गर्ग श्रीकांत तिवारी सुरेंद्र सिंह उमेश शर्मा कृष्णा यादव भावना रावत कृष्णा जैमिनी पुष्कर गोयल उपस्थित रहे। छात्रा आशा गुप्ता को बधाई प्रेषित करने के लिए विद्यालय के अन्य छात्र भी उपस्थित हुए।

 550 total views,  2 views today

Spread the love