• December 15, 2021

Astrology: लग गया है खरमास, भूलकर भी ना करें ये काम

Astrology: लग गया है खरमास, भूलकर भी ना करें ये काम

एस्ट्रोलॉजी न्यूज़: हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. धनु राशि में सूर्य के जाने से सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. क्योंकि खरमास शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति तकरीबन एक महीने तक रहती है. इसके बाद जब सूर्य का मकर राशि में गोचर होता है तब जाकर शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं. ज्योतिष में धनु खरमास को काला महीना कहा गया है. इस कारण धनु खरमास में कोई भी नए काम शुरू नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा शादी समेत कई मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। वैसे तो खरमास खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते है। लेकिन कुछ कार्य ऐसे भी है जो की खरमास के दौरान भी किये जा सकते है। आइए जानते है हम खरमास के दौरान कोन – कौन शुभ कार्य कर सकते है।

खरमास के दौरान किये जाने वाले कार्य

लव मैरिज या स्वयंवर जैसी शादिया खरमास के दौरान की जा सकती है यदि कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो ऐसी स्थिति में खरमास की अवधि में में मांगलिक कार्य किया जा सकता है.इसके अलावा नियमित रूप से किये जाने वाले कार्य जैसे पूजा – पाठ जैसे कार्य जारी रख सकते है। साथ ही खरमास के दौरान सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कार्य भी है जो की यदि वो पहले से निश्चित हो तो खरमास के दौरान पूरा किया जा सकता है खरमास में श्राद्ध, पितरों के निमित्त तर्पण भी धनु खरमास के दौरान कर सकते हैं, ऐसे कार्यो पर खरमास में करने के लिए रोक नहीं है .

 389 total views,  2 views today

Spread the love