Basant Panchami 2022: इस बार त्रिवेणी योग में आ रही बसंत पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2022: इस बार त्रिवेणी योग में आ रही बसंत पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त

लाइफस्टाइल। इस साल वसंत पंचमी का पर्व 05 फरवरी दिन शनिवार को है. इस दिन वाणी, ज्ञान, कला एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja) होती है. आज के दिन स्कूलों में खासकर सरस्वती पूजा का आयोजन होता है. जिन लोगों को शिक्षा, कला या संगीत के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही है, उन लोगों को वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा करनी चाहिए.इस बार बसंत पंचमी पर विशेष योग मनाई जाएगी। बसंत पंचमी पांच फरवरी को सिद्ध साध्य और रवियोग में आएगी। इस विशेष अवसर पर सिद्ध, साध्य और रवि योग के त्रिवेणी योग में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाएगी। जो कार्य में शुभता और सिद्धि प्रदान करती है। शुभ माना जाता है

ज्योतिषी के अनुसार इस दिन मांगलिक कार्य या कोई नया काम भी शुरू करना शुभ माना जाता है। यहां तक कि विवाह के लिए भी इस दिन बेहद उत्तम योग का निर्माण होता है। बसंत पंचमी के दिन विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग और अबूझ मुहूर्त होता है। अबूझ विवाह मुहूर्त से यहां अभिप्राय उन जोड़ों से हैं जिनके विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं निकल पाता है वो बेझिझक बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं।

बसंत पंचमी तिथि और मुहूर्त :

पंचमी तिथि आरंभ— 5 फरवरी, शनिवार, सुबह 6 बजकर41 मिनट से

पंचमी तिथि समाप्त— 6 फरवरी, रविवार, सुबह 6 बजकर42 मिनट तक

सिद्ध योग— 5 फरवरी, शनिवार को सुबह 7 बजक 11 मिनट से शाम 7 बजकर 41 मिनट तक

साध्य योग— 6 फरवरी, शाम 7 बजकर 33 मिनट तक

इन योगों के साथ रवि योग का भी निर्माण हो रहा है।

Spread the love