• June 15, 2022

BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन

BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल (IPL Media Rights) की मीडिया अधिकारों की नीलामी से अब तब करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की. जय शाह ने ट्वीट करते हुए ये बातें रखी. वहीं, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखे.

 

2003 से पहले फर्स्ट क्लास से रिटायरमेंट लेने वाले क्रिकेटर, जिन्होंने 50-74 मैच खेल थे, उन्हें पहले 15000 रुपये मिलते थे. लेकिन अब संशोधित पेंशन के तहत उन्हें 30 हजार रुपये मिलेंगे. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स जिन्होंने 75 या उससे ज्यादा मैच खेले थे और 2003 से पहले रिटायरमेंट लिया था, उनकी पेंशन राशि 22500 से बढ़ाकर 45000 हजार रुपये कर दिया गया है.

 

साल 2015 में BCCI ने कहा था कि 31 दिसंबर, 1993 से पहले रिटायरमेंट लेने एवं 25 से अधिक मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों 50,000 प्रति माह दिए जाएंगे. लेकिन नई नीति के तहत अब यह राशि बढ़ाकर 70,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. वहीं, 25 से कम टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स को 37500 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 60000 रुपये हो गया है. वे महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने 5-9 टेस्ट खेले थे, उनकी पेंशन राशि अब 15000 रुपये से बढ़कर 30000 रुपये हो गई. वही 10 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स को अब 22500 के बजाय 45 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा

 440 total views,  2 views today

Spread the love