• November 14, 2022

Beauty Care Tips: त्वचा और बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए अपनाए ये तरीके !

Beauty Care Tips: त्वचा और बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए अपनाए ये तरीके !

आज के समय में बाल और त्वचा किसी भी मौसम में रूखे हो सकते हैं। त्वचा और बालों के रूखे होने की समस्या एक आम समस्या है। हमारे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसकी वजह से हमारी त्वचा की ऊपरी सतह खराब होने लगती है। ऐसी स्थिति में हमारी त्वचा बिना मॉइश्चराइजर के नहीं रह सकती। यदि आपने अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगा भी लिया तो वह त्वचा पर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता और आपकी त्वचा बहुत ज्यादा खुरदरी दिखने लगती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो आप राहत पाने के लिए यह घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से –

1. जैतून का तेल का करें इस्तेमाल :

आप अपने बालों के रूखे पल को दूर करने के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं जैतून का तेल आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है आप अपने बालों में इसका इस्तेमाल शहद के साथ मिलाकर कर सकते हैं।

2. एलोवेरा भी है कारगर :

त्वचा और बालों के रूखापन को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप अपनी दुखी और बेजान त्वचा को हाइड्रेट कर सकते हैं। अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप नियमित रूप से अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद उसे पानी से धो लें।

3. नारियल का तेल भी है फायदेमंद :

त्वचा और बालों को मुलायम बनाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का तेल हमारी स्किन को हाइड्रेट रखने में कारगर होता है क्योंकि नारियल के तेल में कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। इसलिए सर्दियों के मौसम में नियमित रूप से सिर में नारियल की तेल की मालिश करें। नियमित रूप से ऐसा करने से बालों की जड़ों में ब्लड सरकुलेशन बेहतर बना रहता है।

 315 total views,  2 views today

Spread the love