• March 16, 2022

भगवंत मान के सिर आज सजेगा ताज, AAP को पूरे करने होंगे पंजाब से किए ये वादे

भगवंत मान के सिर आज सजेगा ताज, AAP को पूरे करने होंगे पंजाब से किए ये वादे

नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान (bhagwant mann) के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजने जा रहा है. शहीद-ए- आजम भगत सिंह (Shaheed-e-Azam Bhagat Singh) के गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में भगवंत मान (bhagwant mann) बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूबे की सत्ता पर भगवंत मान (bhagwant mann) के काबिज होते ही पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री से लेकर महिलाओं को एक हजार रुपये महीने की सौगात देने के वादा पूरा करना होगा. बता दें कि दिल्ली में सीमित शक्तियों के बावजूद स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम का हवाला देकर आम आदमी ने दिल्ली माडल को पंजाब में पेश कर विश्वास जीता. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उसी दिल्ली माडल की तर्ज पर ही अब राज्य के विकास की इबारत लिखनी होगी.

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने मतदातों को रिझाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और वादे किए थे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों, युवाओं, महिलाओं, कामगारों से लेकर हर वर्ग तक के लिए तमाम वादे किए हैं. ऐसे में पंजाब की जनता ने जिस तरह कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी जैसी स्थापित पार्टियों और इनके शीर्ष नेताओं को राज्य के सियासी पटल पर दरकिनार कर आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को चुना है तो जिम्मेदारी भी उनकी बनती है कि सत्ता पर काबिज होते ही अपने वादों को अमलीजामा पहनाने का काम करें. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के फ्री मॉडल ने पंजाब में पार्टी के उभार में अहम भूमिका निभाई है.

आम आदमी पार्टी के वादे

पंजाब में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना. दिल्ली (200 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलती है) की तर्ज पर घरों को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना और घरेलू बिजली बिल का पुराना बकाया बिल माफ करना. साथ ही बिजली के तारों को जमीन के नीचे बिछाने का काम करना.
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज़ पर पंजाब के हर गांव और कस्बे के वॉर्डों और गांवों में 16,000 क्लीनिक बनाना जहां सस्ता और मुफ़्त में लोगों का इलाज हो सके.
18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला के लिए 1000 रुपये प्रति महीने की गारंटी.
पहली से डिग्री तक प्रत्येक बच्चे को नि:शुल्क शिक्षा
अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोचिंग शुल्क का भुगतान सरकार करेगी
अगर अनुसूचित जाति का छात्र बीए, एमए की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता है तो इसका पूरा ख़र्च सरकार वहन करेगी.
टेंपररी शिक्षकों को स्थायी करना, रिक्त पदों को भरना.
प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, चंडीगढ़ को कचरामुक्त करना और झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों के लिए पक्के घर का वादा.
महिला सुरक्षा के लिए 24 महिला हेल्पलाइन और चंडीगढ़ में सीसीटीवी कैमरे. साथ ही मोहल्ला मार्शलों की नियुक्ति

Spread the love