• March 5, 2022

बिहार: भागलपुर के एक घर में जोरदार धमाका, एक बच्चा समेत 7 की मौत

बिहार: भागलपुर के एक घर में जोरदार धमाका, एक बच्चा समेत 7 की मौत

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले में गुरुवार की रात एक घर में विस्फोट (Blast in House) में एक बच्चा समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसमें रहने वाला परिवार पटाखे बनाने में शामिल था. हादसे को 36 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन हालात अब भी सामान्‍य नहीं हो सका है। लेकिन इनसब के बीच एक नाम सबसे ज्‍यादा सुनाई दे रही है। लीलावती। 55 साल की लीलावती करीद दो दशक से बारूद का कारोबार घर पर कर रही थी। इसमें उसकी दो बेटिंया भी साथ देती थी।

 

स्‍थानीय लोगों की माने तो काजवली चक में लीलावती बड़े पैमाने पर बारूद का अवैध कारोबार करती थी। उसका सलाना टर्न ओवर लाखों में था। उसकी दो बेटियां पिंकी और आरती इसमें साथ देती थी। इस हादसे में लीलावती का पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। साथ ही बड़ी बेटी पिंकी के साथ उसके दो बच्‍चे प्रिंयांशु और आयांश की भी मौत हो गई।

 

लीलावती का बारूद के कारोबार को इसी बात से समझा जा सकता है कि उसने अपनी बड़ी बेटी पिंकी को अपने घर बुला लिया। पति ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी छोड़ दिया। छोटी बेटी आरती की शादी अभी हाल ही में हुई थी। स्‍थानीय महिला सुशीला देवी ने बताया कि लीलावती के पति की मौत 25 साल पहले हो चुकी थी, तब से वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अकेली रहती थी।

Spread the love