• December 8, 2021

CDS जनरल बिपिन रावत का चॉपर हुआ क्रैश, कुल 14 लोग थे सवार

CDS जनरल बिपिन रावत का चॉपर हुआ क्रैश, कुल 14 लोग थे सवार

नई दिल्ली। सेना का एक हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है.इस हेलीकॉप्‍टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS), जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, इसमें 5 क्रू मेंबर शामिल हैं. दुर्घटनास्‍थल से अब तक 5 शव मिले हैं जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को अस्‍पताल ले जा गया है. विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है.


जानकारी के अनुसार आपको बता दे की जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के अलावा उनकी पत्‍नी, उनके डिफेंस असिस्‍टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्‍टर में थे. भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इस हेलीकॉप्‍टर में थे.

उन्‍होंने आज सुबह दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी. ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.

 569 total views,  2 views today

Spread the love