• July 21, 2022

चेतेश्वर पुजारा ने 118 साल का तोडा रिकार्ड, काउंटी में फिर मारी डबल सेंचुरी

चेतेश्वर पुजारा ने 118 साल का तोडा रिकार्ड, काउंटी में फिर मारी डबल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को ससेक्स की टीम की तरफ से पहली बार कप्तानी करने उतरे इस धुरंधर ने शतक जमाया और मैच के दूसरे दिन डबल सेंचुरी बना डाली। बता दे की चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी चैंपियनशिप में यह तीसरा दोहरा शतक जमाया। पहली पारी में उनकी टीम ने इस शानदार पारी की बदौलत 523 रन बनाए।

 

ससेक्स की टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए मैच के दूसरे दिन 4 विकेट पर 328 रन से आगे खेलना शुरू किया। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन एक तरफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी पारी को जारी रखा। 368 गेंद का सामना करने के बाद 19 और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। 403 गेंद का सामना कर 21 चौके और 3 छक्के सी मदद से उन्होंने 231 रन की पारी खेली।

काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा का सीजन
मैच – 7
पारी -10
रन -997
औसत -124. 62
100/50 -5/0

118 साल का बदला इतिहास

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ससेक्स की टीम के इतिहास में 118 साल में ऐसे पहले बल्लेबाजी बने हैं जिन्होंने एक ही सीजन में तीन दोहरा शतक बनाया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के आने से पहले दो दोहरा शतक बनाया था। डर्बीशायर के खिलाफ उन्होंने 387 गेंद पर 201 रन की पारी खेली थी। इसके बाद डरहम के खिलाफ 334 गेंद पर 203 रन बनाए थे। अब मिडिलसेक्स के साथ खेलते हुए 231 रन की पारी खेली।

 372 total views,  2 views today

Spread the love