• January 29, 2022

रिपोर्ट में दावा: 2017 में खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, पेगासस मामले में राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप

रिपोर्ट में दावा: 2017 में खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, पेगासस मामले में राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 2017 में इस्राइल का जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (Pegasus) खरीदा था। यह खुलासा हुआ है अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में। इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार ने 5 साल पहले दो अरब डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) का जो रक्षा सौदा इस्राइल से किया था, उसमें पेगासस (Pegasus) स्पाईवेयर की खरीद भी शामिल थी। इस रक्षा डील में भारत ने कुछ हथियारों के साथ एक मिसाइल सिस्टम भी खरीदा था।

पेगासस (Pegasus) मामले पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केन्द्र की मोदी सरकार पर बड़ी हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि, सरकार ने देशद्रोह किया है. उन्होंने अपने सोशल साइड ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था. फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. ये देशद्रोह है.

अखबार का दावा है कि जुलाई 2017 में जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस्राइल पहुंचे थे, तब उनका संदेश साफ था कि भारत अब अपने फलस्तीन के लिए प्रतिबद्धता के पुराने रुख में बदलाव कर रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी करीबी देखी गई। भारत ने इस्राइल से आधुनिक हथियार और जासूसी सॉफ्टवेयर खरीदने का सौदा कर लिया। यह पूरा समझौता करीब 15 हजार करोड़ रुपये का था। इसके केंद्र में एक मिसाइल सिस्टम और पेगासस ही था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके कुछ समय बाद ही नेतन्याहू भी भारत के दौरे पर गए थे, जो कि वर्षों में किसी इस्राइली पीएम के लिए इस देश का पहला दौरा था। इसके बाद जून 2019 में यूएन के आर्थिक और सामाजिक परिषद में भारत ने इस्राइल के समर्थन में वोट करते हुए फलस्तीन को मानवाधिकार संगठन में ऑब्जर्वर का दर्जा देने के खिलाफ कदम उठाया। यह पहली बार था जब भारत ने इस्राइल और फलस्तीन के बीच किसी एक देश को प्राथमिकता दी थी।

जुलाई 2021 में हुआ था पेगासस को लेकर खुलासा

अब तक न तो भारत और न ही इस्राइल की तरफ से पुष्टि हुई है कि दोनों देशों के बीच पेगासस (Pegasus) का सौदा हुआ है। हालांकि, जुलाई 2021 में मीडिया समूहों के एक कंसोर्शियम ने खुलासा किया था कि यह स्पाईवेयर दुनियाभर के कई देशों में पत्रकारों-व्यापारियों की जासूसी के लिए इस्तेमाल हो रहा है। भारत में भी इसके जरिए कई नेताओं और बड़े नामों की जासूसी की बात कही गई थी।

Spread the love