• March 14, 2022

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में हार के दिया ये बड़ा बयान, कहा…

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में हार के दिया ये बड़ा बयान, कहा…

नई दिल्ली। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में स्वीकार किया कि उन्होंने ही कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के खिलाफ मिली शिकायतों को नजरअंदाज किया था। मीटिंग में यह बात उठी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहले ही हटा देना चाहिए था, जिस पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि मैं ही कैप्टन का संरक्षण कर रही थी, जबकि उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने यह बात उस वक्त कही, जब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को थोड़ा पहले ही हटा दिया जाता तो बेहतर होता।

अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को सितंबर 2021 में हटाया गया था, तब तक कांग्रेस सरकार के खिलाफ ऐंटी-इनकम्बैंसी काफी बढ़ चुकी थी। वह राज्य में पार्टी की करारी हार को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान नेताओं ने एक तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम बनाकर पंजाब और पूरे देश में कांग्रेस के लिए एक एसेट तैयार की। लेकिन राज्य के ही टॉप नेताओं ने उनकी टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी ने हार की वजहों में से एक इसे भी माना है।

अजय माकन (Ajay Maken) ने सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच तनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चन्नी ने जब राज्य में बिजली की दरों में कटौती की थी तो प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का कहना थाा कि आखिर इसके लिए पैसा कहां से आएगा। इसके अलावा जब ड्रग्स के मुद्दे पर कार्रवाई की गई तो पार्टी के ही नेताओं का कहना था कि अदालत में यह केस नहीं टिक पाएगा। माकन ने इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर एक और हमला बोलते हुए कहा, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब एक साधारण परिवार से आने वाले नेता चन्नी को समर्थन किया और सीएम फेस घोषित किया तो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के परिवार ने उन्हें अमीर बताते हुए पार्टी की संभावनाओं को कमजोर किया।

Spread the love