• January 5, 2022

Corona का कहर, कांग्रेस ने यूपी में रैलियों और कार्यक्रमों पर लगाई रोक

Corona का कहर, कांग्रेस ने यूपी में रैलियों और कार्यक्रमों पर लगाई रोक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है. कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. जानकारी के लिए बता दे की 2 हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में रैलियां और कार्यक्रम न करने का फैसला किया है. अन्य राज्यों में स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने आजतक से बातचीत में कहा, कांग्रेस पार्टी देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते चिंता में है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 2 हफ्तों तक राज्य में रैलियां न करने का फैसला किया है. इसके बाद स्थिति का जायजा लेकर आगे फैसला लिया जाएगा.

बता दे की केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, कांग्रेस ने इसकी शुरुआत की है. हमें लगता है कि अन्य पार्टियां भी कांग्रेस के रैली न करने जैसे कदम पर विचार करेंगी. उन्होंने कहा, हमने अन्य राज्यों से भी स्थिति का जायजा लेकर फैसला लेने के लिए कहा है. केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, जो कुछ स्थिति बन रही है, वह सब केंद्र सरकार की देरी की वजह से है. देश में वैक्सीन की कमी है. देश में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, लेकिन वैक्सीन है कहां.

 465 total views,  2 views today

Spread the love