• February 16, 2022

Deep Sidhu death: दीप सिद्धू के साथ वैलेंटाइन डे मनाने आई NRI दोस्त, प्यार का हुआ दर्दनाक अंत

Deep Sidhu death: दीप सिद्धू के साथ वैलेंटाइन डे मनाने आई NRI दोस्त, प्यार का हुआ दर्दनाक अंत

मुंबई। अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू (Deep Sidhu ), जिनकी मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, के साथ कार में उनकी एक एनआरआई दोस्त भी थी। उसने बताया कि दुर्घटना के समय उसे नींद आ गई थी। घटना खरखौदा के पास रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। पुलिस अब उस 22-टायर ट्रक के चालक की तलाश कर रही है जिससे उनकी कार टकराई थी।

 

दीप सिद्धू (Deep Sidhu ) की दोस्त रीना रॉय को दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुरीना की जान बचने की बात करें तो गाड़ी की टक्कर दाएं तरफ से हुई थी. बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था. गाड़ी में बैठी रीना ने सीट बेल्ट लगा रखी थी. टक्कर के बाद रीना का एयरबैग खुला और फटा नहीं, जबकि दीप सिद्धू की तरफ वाला एयरबैग खुलने के बाद फट गया था. आम तौर पर ऐसा कम ही होता है. रीना का सिर और सीने का हिस्सा एयरबैग की वजह से टकराने से बच गया जिस वजह से उनकी जान बच सकी.

 

पुलिस के अनुसार आपको बता दे की दीप सिद्धू (Deep Sidhu ) की एनआरआई दोस्त 13 जनवरी को अमेरिका से भारत आई थी। दोनों गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम से निकलने के बाद उन्होंने बादली टोल प्लाजा से केएमपी रूट लिया। 2 अप्रैल 1984 को जन्में बैरिस्टर से मॉडल, अभिनेता और किसान कार्यकर्ता दीप सिद्धू 37 साल के थे। वह पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के रहने वाले थे।

Spread the love