बारिश के मौसम में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें

बारिश के मौसम में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें

लाइफस्टाइल। बारिश के मौसम (Rainy season) का इंतजार तो काफी होता है मगर जब ये आता है तो ढेर सारी समस्याएं भी साथ में ले लाता है। वही यदि आप बारिश के मौसम का लुत्फ़ (Enjoy) लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखना होगा। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे बता रहे है। जिन्हे आप बारिश के मौसम में खाना चाहिए।

ऑयली फूड

बता दे की बारिश के मौसम को इन्जॉय करने के लिए लोग पकौड़े, समोसे, पापड़ एवं भजिये जैसी चीजों को अकसर ही अपनी डाइट में सम्मिलित करते हैं। जबकि इस मौसम में ऑयली फ़ूड से दूरी बनाकर रखना बेहतर होगा क्योंकि इससे डायरिया एवं डाइजेशन ख़राब होने जैसी समस्या सामने आ सकती है।

स्ट्रीट फूड

बारिश के मौसम में सबसे पहले आवश्यकता है स्ट्रीट फ़ूड से दूरी बनाने की। दरअसल अधिकतर स्ट्रीट फ़ूड खुले में ही तैयार किया जाता है तथा रखा जाता है। इसके हाइजीन का भी ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जाता है। इस मौसम में कटे हुए फल एवं खुला रखा खाना खाने से कई प्रकार के रोग होने का खतरा रहता है।

 

पत्तेदार सब्जियां

बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और फंगस इंफेक्शन का खतरा बहुत हद तक बढ़ जाता है। इस मौसम में पत्तेदार सब्जियों में कीड़े-मकोड़े तेजी से उत्पन्न होने लगते हैं। जिसके कारण आपको डायरिया, डिहाइड्रेशन और पेट में समस्या जैसी कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए बारिश के मौसम में सॉरेल, नारी, पालक, मेथी, सलाद पत्ते जैसा किसी भी प्रकार का हरा साग एवं मशरूम, ब्रोकली, पत्ता गोभी और गोभी जैसी सब्ज़ियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

 523 total views,  4 views today

Spread the love