• December 22, 2021

साइलेंट हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण न करे नजरंदाज

साइलेंट हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण न करे नजरंदाज

इंटरनेट डेस्क। आज दौर में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का आंकड़े तेजी से बढ़ रहा है। अधिकतर मौते दिल की बीमारी से होती है अच्छे भले स्वस्थ इंसान को कब हार्ट अटेक आ जाए कोई पता नहीं। आमतौर पर हार्ट अटैक का सबसे बड़ा लक्षण सीने में तेज दर्द माना जाता है. हालांकि हर हार्ट अटैक ऐसा नहीं होता है. कई बार ये दर्द बहुत हल्का होता है जिसे की साइलेंट अटैक कहते है।

लेकिन लोग इसे आम समस्या गैस , एसिडिटी , अपच समझकर नजरअंदाज कर देते है जिसके कारण वो अपना इलाज समय से नहीं करा पाते है। डॉक्टर जब कार्डियक अल्ट्रासाउंड करता है तब पता चलता है कि उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया था. आज हम आपको साइलेंट अटेक के कुछ ऐसे लक्षण बताएंगे जो आपके लिए जानने जरूरी है।

लक्षण :-

– साइलेंट हार्ट अटैक के सामान्य से लक्षण होते है। जैसे , सीने में जकड़न , हर वक्त थकान महसूस होना ,सांस फूलना , ह्रदय में जलन महसूस होना , बेचैनी , पसीना , सीने में दर्द होना , गले में कुछ अटकना, , पेट में दर्द , हाथों में दर्द, उल्टी, चक्कर, बेहोश होना हार्ट अटैक आदि शुरूआती लक्षण हो सकते हें। होना साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. लेकिन इनको नजरंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है।

 555 total views,  2 views today

Spread the love