पार्टनर की ये बदलती आदते भूलकर भी न करे अनदेखा!

पार्टनर की ये बदलती आदते भूलकर भी न करे अनदेखा!

लाइफस्टाइल। किसी भी रिश्ते की नीव होती है अटूट प्यार और विश्वास जो की दोनों और से होना चाहिए। रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती है छोटी सी भी गलती रिश्ते को तबाह करने के लिए काफी है। आजकल के समय में रिश्तों पर भरोसा करना काफी मुश्किल हो गया है. अब रिश्तों में वह पहले जैसी मजबूती और विश्वास नहीं रहा। कहते है की प्यार अँधा होता है पार्टनर की गलती नहीं दिखाई नहीं देती है जिसके कारण पार्टनर से मिलने वाले धोखे का एहसास नहीें होता।और जब पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है. और आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे जिससे आप पता लगा सकते है की कही आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा है। जिससे आप समय रहते सम्भल सकते है। और अपने रिश्ते को बचा सकते है।

– आदते ऐसी चीज है जिसे इंसान आसानी से छोड़ता है . लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी आदतें बदल रहा है तो आप समझ जाए कि वह आपको धोखा दे रहा है. इस दौरान आपका पार्टनर कई ऐसी चीजें कर सकता है जो पहले कभी नहीं की. खुद पर पहले ज्यादा ध्यान देना जैसे अपनी फिटनेस देना , सजना संवरना।

 

– ऑफिस टाइम से पहले निकलना और लेट आना हलाकि कई बार वर्क प्रेशर होने के कारण वह जल्दी निकल सकता है और देर में आ सकता है लेकिन अगर ऐसा रोजाना हो रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है. अधिकतर ऑफिसों में लोगों को बिजनेस ट्रिप के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसा अगर महीने में 1 या 2 बार होता है तो यह नॉर्मल है लेकिन अगर आपका पार्टनर आए दिन आपको बिजनेस ट्रिप का बहाना देकर कई दिनों के लिए घर से बाहर रहता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह आपको धोखा दे रहा है.

– शादी से पहले और बाद में कुछ समय तक आपका पार्टनर आपको अपने साथ सभी जगहों पर लेकर जाता था और ट्रिप प्लान करता था लेकिन अब आपका पार्टनर आपके साथ कहीं जाना पसंद नहीं करता और ना ही कोई ट्रिप प्लान न आपके किसी ट्रिप प्लान को तबज्जु देता है तो समझ जाइए कि वह आपसे बोर होने लग गया है और उसे आपके साथ कहीं भी घूमने और समय बिताने में रूचि नहीं है.

– छोटी-मोटे मन-मुटाव हर रिश्ते में होते हैं. जो उसा समय या कुछ देर में सुलझ जाते हैं. लेकिन अगर आपका झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और आपकी बातचीत लंबे समय तक बंद है और ना ही आपके साथ रोमांस करता या आपके वैवाहिक संबंधों में कमी आने लगी है तो इस बारे में पार्टनर को बोलने के बाद भी कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। तो समझ जाएं कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है.

– यदि आपका पार्टनर पहले आपने हर बात शेयर करता था और अब नहीं करता है समय नहीं देता है , अपने खर्चे , क्रेडिट कार्ड बिल नहीं बताता है , सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट बनाता , सीक्रेट फ़ोन नंबर रखता है आपके किसी सप्राइज़ पर गुस्सा होता है तो समझ जाए कि आपका पार्टनर दे रहा है आपको धोखा दे रहा है।

Spread the love