• December 17, 2021

मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करे ये गलतियां!

मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करे ये गलतियां!

लाइफस्टाइल। भारतीय संस्कृति में हिन्दू धर्म का अहम त्यौहार मकर संक्रांति पर्व को देशभर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति के पावन दिन विशेष रूप से सूर्य देव की पूजा का विधान है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जातकों के पाप धुल जाते हैं और दान-पुण्य करने से मनोकामना पूरी होती है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है , जिसका प्रभाव न केवल सभी राशियों पर बल्कि पूरे वातावरण में पर पड़ता है। इस दिन दान पुण्य खासतौर पर किये जाते है नियमानुसार, मकर संक्रांति के दिन कुछ कार्य ऐसे है जिनको करना अशुभ माना जाता है। आज हम बतयेंगे की कोनसे वो कार्य है जिनको भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जिन्हे करना फलकारी नहीं माना जाता है।

मकर सक्रांति पर कोनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए :-

-मकर संक्रांति के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है तो यदि आपके घर पर कोई भिखारी, साधु या बुजुर्ग आता है उन्हें भोजन करके अपनी शक्ति के अनुसार कुछ दान देकर ही विदा करे उसे घर से खाली हाथ न जाने दें।

– मकर सक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए वैसे तो इस दिन गंगा नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है इसके अलावा किसी अन्य नदी या घर पर भी स्नान कर सकते है और उसके बाद कुछ दान करने का पुण्य का काम जैसे गाय को चारा खिलाना उसके बाद ही कुछ खाना चाहिए

– मकर संक्रांति के दिन किसी भी तरह के मादक पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, गुटका आदि से दूर रहना चाहिए । इस दिन सात्विक शुद्ध भोजन जैसे तिल और मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन करना अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही इस दिन अपशब्दों के प्रयोग से भी बचना चाहिए ,

 475 total views,  2 views today

Spread the love