• April 27, 2022

हर महिला को पता होनी चाहिए स्तनपान जुड़ी ये खास बातें

हर महिला को पता होनी चाहिए स्तनपान जुड़ी ये खास बातें

माँ के दूध से बेहतर शिशुओं के लिए गुणकारी कुछ भी नहीं होता है और डॉक्टर भी ये ही सलाह देते है की बच्चे को 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध दिया जाना चाहिए। क्योकि मां का दूध नवजात शिशु के लिए काफी फायदेमंद , लाभकारी और गुणकारी है.क्योकि उसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो नवजात शिशु के विकास के लिए फायदेमंद तो होते ही साथ अत्यंत जरूरी होते है.

इसीलिए प्रसव (डिलीवरी) के तुरंत बाद मां के स्तन (ब्रेस्ट) से निकलने वाला पीले रंग का दूध नवजात शिशु को पिलाना बहुत आवश्यक होता है.क्योकि इसमें दूध में प्रोटीन और एंटी बॉडी गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और नवजात बच्चों की इम्यूनिटी लेवल को मजबूत करते है।

लेकिन कई बार माँ के स्तन से दूध का रंग कई तरिके का आता है जैसे लाल ,हरा , काला जिसके कारण महिलाएं काफी डर जाती है क्योकि ब्रेस्ट मिल्क का रंग क्रीमी ,पीला या सफेद रंग का होता है तो हम आपको बतायेंगे माँ का दूध लाल , हरा , या काला आने के क्या क्या कारण है।

 653 total views,  2 views today

Spread the love