Fashion Tips: मैक्सी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन फुटवियर को करें कैरी !

Fashion Tips: मैक्सी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन फुटवियर को करें कैरी !

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में महिलाएं मैक्सी ड्रेस को बहुत ज्यादा पसंद करती है क्योंकि यह ड्रेस बहुत ही कंफर्टेबल महसूस कराने वाली होती है। मैक्सी ड्रेस पहनकर महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकती है। ज्यादातर महिलाएं मैक्सी ड्रेस के साथ फुटवियर पहनने की बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि वह इसके साथ किस तरह के फुटवियर कैरी करें। यदि आप भी इस बात से परेशान है कि मैं सी ड्रेस के साथ कौन से फुटवियर कैरी करें तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ फुटवियर के बारे में विस्तार से –

 

* पम्पस फुटवियर :

मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इसके साथ पम्पस फुटवियर कैरी कर सकती हैं यह फुटवियर आपको एक एलीगेटर लुक देने का काम करेगी। मैक्सी ड्रेस के साथ आप वाइट या ब्लैक कलर की पम्पस हिल्स कैरी कर सकती है।

* फ्लिप फ्लॉप करें कैरी :

मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश और कूल लुक पाने के लिए इसके साथ आप फ्लिप फ्लॉप फुटवियर पहन सकती है यह आपको कई तरह के प्रिंट और स्टाइल में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। यह फुटवियर आपको कैजुअल लुक देने का काम करते हैं।

* ब्लॉक हील्स करें कैरी :

मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लॉक हील्स कैरी कर सकती हैं। इन हिल्स को कैरी करके आप काफी लंबी दिखाई दे सकती है इसके साथ ही यह फुटवियर आपके लिए कंफर्टेबल होगी और यह फुटवियर आपको एक स्टाइलिश लुक देगी।

* ग्लेडिएटर फुटवियर :

ग्लेडिएटर फुटवियर भी मैक्सी ड्रेस में आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं आप अपनी मैसेज ड्रेस की लेंथ के अनुसार इस फुटवियर को चुन सकते हैं। मैक्सी ड्रेस के साथ यह फुटवियर बहुत ही स्टाइलिश लगती है

 320 total views,  2 views today

Spread the love