Fashion Tips: गर्मियों में आप भी पाना चाहते है स्टाइलिश लुक तो किमोनो जैकेट को कुछ इस तरह करें स्टाइल !

Fashion Tips: गर्मियों में आप भी पाना चाहते है स्टाइलिश लुक तो किमोनो जैकेट को कुछ इस तरह करें स्टाइल !

इंटरनेट डेस्क। इस मौसम में सिर्फ शॉर्ट्स, जींस या टॉप के साथ ही एक्सपेरिमेंटल नहीं होती, बल्कि लेयरिंग के जरिए भी अपने लुक को खास बनाया जा सकता है। गर्मी के मौसम में महिलाएं खुद को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं। यूं तो लेयरिंग के लिए आपके पास कई ऑप्शन अवेलेबल हैं, लेकिन कीमोनो जैकेट एक ऐसा आउटर वियर है, जो आपके लुक को बेहद ही यूनिक और रिफ्रेशिंग लुक देता है। कीमोनो जैकेट बेहद ही थिन और कंफर्ट वियर है, इसलिए इसे गर्मियों में स्टाइल करना काफी अच्छा माना जाता है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कीमोनो जैकेट को स्टाइल करने के कुछ अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

* पहनें एनिमल प्रिंट कीमोनो :

गर्मी के मौसम में कई तरह के प्रिंट्स को स्टाइल किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है एनिमल प्रिंट। अगर आप एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लेन टॉप विद जींस या शॉर्ट्स के साथ एनिमल प्रिंट कीमोनो को स्टाइल करें। इस लुक में आप अपनी जैकेट से मैचिंग प्रिंटेड स्नीकर्स या प्लेटफॉर्म फुटवियर को कैरी कर सकती हैं।

* एक्सेसरीज से बनाएं लुक को खास :

जब आप कीमोनो जैकेट को पहन रही हैं तो ऐसे में आप इसके साथ बोहेमियन लुक क्रिएट कर सकती हैं। प्रिंटेड कीमोनो जैकेट से बोहेमियन लुक क्रिएट करने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को पेयर करें। आप ऑक्सीडाइज्ड चोकर से लेकर ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं। यह एक ऐसा लुक है, जो बीच हॉलिडे में काफी अच्छा लगता है। वहीं, अगर आप अपने रेगुलर लुक से हटकर थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस तरह से बोहेमियन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

* ब्रेक करें मोनोक्रोम लुक :

यह एक सबसे अच्छा तरीका है कीमोनो जैकेट को स्टाइल करने का। अगर आप एक ऑल व्हाइट या ऑल ब्लैक लुक कैरी कर रही हैं तो ऐसे में अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए आप प्रिंटेड कीमोनो जैकेट को पेयर करें। इस लुक में आप लॉन्ग पेंडेंट को स्टाइल कर सकती हैं। केजुअल आउटिंग के दौरान यह लुक काफी अच्छा लगता है।

* बेल्ट को करें स्टाइल :

अगर आप कीमोनो को एक स्टाइलिश तरीके से पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप इसके साथ बेल्ट को पेयर कर सकती हैं। आप कीमोनो जैकेट से मैचिंग व कॉन्ट्रास्टिंग कलर की बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप अपनी एक्सेसरीज को भी एक ट्विस्ट दे सकती हैं। कीमोनो जैकेट के साथ थिन बेल्ट काफी अच्छी लगती है। हालांकि, आप बेल्ट के स्टाइल को लेकर भी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

 410 total views,  2 views today

Spread the love