• September 30, 2022

काबुल में भयंकर विस्फोट 32 लोगों की मौत; 40 लोग हुए घायल

काबुल में भयंकर विस्फोट 32 लोगों की मौत; 40 लोग हुए घायल

इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान के एक स्कूल पर भयानक आतंकवादी हमले की खबर आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग इस बम धमाके में घायल बताए जा रहे हैं. तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran) ने कहा कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ. इस इलाके में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय (Shia Community) के लोग रहते हैं. विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दे की तालिबान के प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran) ने कहा कि पीड़ितों में हाई स्कूल से लेकर स्नातक, दोनों लड़कियां और लड़के शामिल हैं, जो यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा दे रहे थे, जब विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को ऐसे शैक्षणिक केंद्रों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करेंगे, जिनको टारगेट किया जा रहा है.

एक ट्विटर पोस्ट में, NGO अफगान पीस वॉच ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने छात्रों के बीच खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. काज एजुकेशनल सेंटर को निशाना बनाया. बता दें कि हाल ही में काबुल के वजीर अकबर खान (Wazir Akbar Khan) इलाके के पास भी एक बम धमाका हुआ था.

 340 total views,  2 views today

Spread the love