• February 28, 2022

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट, राहुल बोले- अपनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट, राहुल बोले- अपनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से चल रहे युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है। साथ ही सरकार से “फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ एक विस्तृत निकासी योजना साझा करने” के लिए कहा। इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक VIDEO भी शेयर किया है, जिसमें छात्रों के साथ हिंसा हो रही है, उन्हें पीटा जा रहा है।

VIDEO शेयर करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने VIDEO के साथ कैप्शन में लिखा है कि इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये VIDEO देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही यह भी लिखा कि इस हिंसा को झेल रहे भारतीय छात्रों और ये VIDEO देखने वाले उनके परिजनों के लिए दिल से दुख हो रहा है। किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए।

 

बता दे की भारत सरकार को युक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने जो VIDEO साझा किया है, उसमें कुछ भारतीय छात्रों को तब परेशान किया जा रहा है जब वे पोलैंड की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जबकि पोलैंड ने कहा है कि भारतीय छात्रों को देश में प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।

Spread the love