• September 16, 2022

सुनहरा मौका! चंडीगढ़ में जेबीटी प्राइमरी टीचरों के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सुनहरा मौका! चंडीगढ़ में जेबीटी प्राइमरी टीचरों के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंटरनेट डेस्क। युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सर्व शिक्षा अभियान, चंडीगढ़ ने जेबीटी प्राइमरी टीचर के 158 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है। बता दे की इच्छुक उम्मीदवार online.ctestservices.com/nitttrjbt पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे की आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2022 है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है। कुल रिक्त पदों में 75 पद अनारक्षित हैं। 41 पद ओबीसी, 26 एससी, 16 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता

बता दे की ग्रेजुएशन एवं DElEd । साथ ही सीटीईटी का पेपर-1 पास हो। या फिर
ग्रेजुएशन एवं कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड। साथ ही सीटीईटी का पेपर-1 पास हो।

न्यूनतम आयु सीमा: 21 वर्ष, अधिकतम आयु: 37 वर्ष। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

वेतन – 29200 रुपये

चयन
इंटरव्यू नहीं होगा। मेरिट लिस्ट एक लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी। ढाई घंटे की इस परीक्षा में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य जागरूकता- 15 प्रश्न
रीजनिंग एबिलिटी- 15 प्रश्न
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता- 15 प्रश्न
शिक्षण योग्यता- 15 प्रश्न
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) – 15 प्रश्न
पंजाबी भाषा और कॉम्प्रीहेंशन – 10 प्रश्न
हिंदी भाषा और कॉम्प्रीहेंशन – 10 प्रश्न
अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रीहेंशन- 10 प्रश्न
गणित – 15 प्रश्न
सामान्य विज्ञान- 15 प्रश्न
सोशल साइंस- 15 प्रश्न

31 अक्टूबर तक लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

एससी के लिए: 500/- रुपये
अन्य के लिए: 1000/ रुपये
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: शून्य

 

 371 total views,  2 views today

Spread the love