• January 4, 2022

पूर्व रणजी क्रिकेटर जडेजा का निधन, कोरोना संक्रमण का हुए थे शिकार

पूर्व रणजी क्रिकेटर जडेजा का निधन, कोरोना संक्रमण का हुए थे शिकार

स्पोर्ट्स डेस्क। सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा (Ambapratsinhji Jadeja) का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 साल के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी. एससीए ने बयान जारी कर कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा (Ambapratsinhji Jadeja) के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया.

BCCI के पूर्व सचिव निरंजन शाह (Niranjan Shah) ने शोक संदेश में कहा, ‘अंबाप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जामनगर के रहने वाले जडेजा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. जडेजा ने आठ रणजी मुकाबलों में 11.11 की एवरेज से 100 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 17 की औसत से 10 विकेट चटकाए.उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैच खेले. वह गुजरात पुलिस में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे.

 657 total views,  2 views today

Spread the love