• January 31, 2022

साइकिल पाकर खुश हुई छात्राएं, स्कूल की राह होगी आसान

साइकिल पाकर खुश हुई छात्राएं, स्कूल की राह होगी आसान

कानोता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोता में सोमवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । बालिका विद्यालय में सत्र 2020-21-22 की 82 छात्राओं कक्षा 9, 10 की वितरण किया गया । साईकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत कनोता श्रीमती मंजू देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति बस्सी विमला देवी बैरवा, एकता महावर रही।

छात्राओं ने कहा कि पहले पैदल आने में स्कूल पहुंचने के निर्धारित समय में देरी हो जाती थी, लेकिन अब साइकिल मिल जाने से ऐसा नहीं होगा और वह समय पर स्कूल पहुंच पाएंगी। प्रधानाचार्य ने कहा, कि जो बालिकाएं दूर से स्कूल आती हैं उनके लिए ही साइकिल वितरण योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हैं, ताकि छात्राएं साइकिल से स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंचने में उन्हें देरी नहीं हो।

 

इस अवसर पर उपसरपंच मोती जांगिड़ , वार्ड पंच सीता शर्मा, प्रेम प्रकाश बलाई, तिलक बैरवा, संगम पंचोली , गिर्राज, सुंदरलाल, राधा शर्मा तथा प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी वह विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य ने सभी बालिकाओं को पढ़ाई क्षेत्र में अव्वल आने के लिए मेहनत कर सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने की बात कही।

Spread the love