Hair Care Tips: आपके बालों में भी है रूसी की समस्या तो इन घरेलू नुस्खे अपनाकर पा सकते हैं छुटकारा!

Hair Care Tips: आपके बालों में भी है रूसी की समस्या तो इन घरेलू नुस्खे अपनाकर पा सकते हैं छुटकारा!

इंटरनेट डेस्क। डैंड्रफ़ के लिए मुख्य रूप से जो फ़ंगस ज़िम्मेदार है उसे मालासेज़िआ ग्लोबोसा कहते हैं. मुख्य रूप से इसी फ़ंगस के कारण डैंड्रफ़ होता है. ये फंगस हमारी त्वचा और हमारे बालों का तेल सोख लेता है. डैंड्रफ यानी रूसी को खत्म करने के लिए आपने कई तरह के शैम्पू इस्तेमाल किए होंगे। अगर शैम्पू से बात नहीं बनी होगी तो आपने हजारों रुपये मेडिकल ट्रीटमेंट पर खर्च कर दिए होंगे। अगर इन सबके बावजूद भी आपके बालों से रूसी खत्म नहीं हो रही तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने की जरूरत है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे घरेलू उपाय जिन्हे अपनाकर आप बालों में होने वाली रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है विस्तार से –

* नीम की पत्तियां का करें इस्तेमाल :

नीम की कुछ पत्तियों को लेकर उन्हें पतला होने तक पीस लें। इसके बाद जो लेप तैयार होगा उसे सीधे अपने सिर पर लगाएं। लेप को एक घंटे तक लगाकर रखें और फिर इसे हल्के गरम या अपनी सुविधा के अनुसार ठंडे पानी से धो लें।

* रीठा साबुन का करे उपयोग :

रूसी मिटाने के कुछ कारगर तरीकों में एक रीठा का इस्तेमाल भी है। इसका उपयोग करने के लिए रीठा पाउडर का पतला लेप बनाकर उसे अपने सिर पर लगाएं। लेप को सिर पर 2 घंटे तक लगा रहने दें और फिर इसे शैंपू और ठंडे पानी से धो डालें।

* रोज़मेरी का इस्तेमाल :

रोज़मेरी के इस्तेमाल से रूसी को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए पहले रोज़मेरी की पत्तियों को सिरके के साथ निचोड़ें। फिर इसे सिर पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिर और बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसके अलावा सिर पर रोज़मेरी के तेल में नारियल का तेल का मिलाकर लगाया जा सकता है।

* लहसुन :

लहसुन और नींबू के इस्तेमाल से भी रूसी मिटाई जा सकती है। दो चम्मच लहसुन के पाउडर के साथ एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लेप तैयार करें। लेप को सिर पर लगाकर 30 से 40 मिनट तक के लिये छोड़े दें। सिर धोने के लिए शैम्पू और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

* सेब और संतरा :

सेब और संतरे के इस्तेमाल से भी रूसी को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए सेब और संतरे को बराबर मात्रा में लेकर उसका एक लेप तैयार कर लें। फिर इसे सिर पर लगाएं। लेप को सिर पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर सिर को शैम्पू से धो लें।

 447 total views,  2 views today

Spread the love