• July 7, 2022

Hajj 2022: आज से शुरू हो गया हज! जानें इस पवित्र यात्रा से जुड़ी ये अनोखी बातें

Hajj 2022: आज से शुरू हो गया हज! जानें इस पवित्र यात्रा से जुड़ी ये अनोखी बातें

नई दिल्ली। हज के लिए दुनिया के विभिन्न स्थानों से आए मुस्लिम इन दिनों इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल सऊदी अरब के मक्का शहर में हैं। कोविड-19 महामारी के बाद सबसे बड़ी हज यात्रा शुरू होने वाली है। हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। दुनिया के सभी सक्षम मुस्लिमों के लिए एक बार हज करना फर्ज है।हज यात्रा आज 7 जुलाई, गुरुवार से शुरू हो गई है. हज यात्रा को इस्‍लाम में इतना महत्‍वपूर्ण माना गया है कि हर मुसलमान को जीवन में कम से कम एक बार हज पर जरूर जाने के लिए कहा गया है. हालांकि हज यात्रा करना आसान नहीं होता है, इसके लिए खासी रकम की जरूरत होती है और कई कठिन नियमों का पालन भी करना पड़ता है. आइए जानते हैं इस्‍लाम में हज करने को लेकर क्‍या-क्‍या नियम बताए गए हैं और यह यात्रा कैसे की जाती है.

हज यात्रा धुल हिज्‍जा महीने में की जाती है, जो कि इस्‍लामिक कैलेंडर का साल का 12वां महीना होता है. धुल हिज्‍जा महीने के 8वीं तारीख से हज यात्रा शुरू होती है और 10वीं तारीख को बकरीद मनाई जाती है. हज यात्रा सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्‍का में की जाती है. हज यात्रा करने से व्‍यक्ति के पाप नष्‍ट होते हैं और वह अल्‍लाह के करीब आता है.

हज यात्रा से जुड़े अहम तथ्‍य

– हज यात्री धुल हिज्‍जा महीने के सातवे दिन मक्‍का पहुंचते हैं और इहराम बांधते हैं. यह एक तरह का सफेद रंग का बिना सिला हुआ कपड़ा होता है, जिसे पुरुष शरीर पर लपेटते हैं, वहीं महिलाएं हिजाब के साथ कोई भी सादा कपड़ा पहन सकती हैं.

– इहराम पहनने के बाद तवाफ होता है. यानी कि हज यात्रा करने वाले हाजी हज के पहले दिन काबा के 7 चक्‍कर लगाते हैं और फिर सफा और मरवा पहाड़ी के भी 7 चक्‍कर लगाते हैं. इसके बाद हाजी मक्‍का से 8 किलोमीटर दूर मीना में रात की नमाज पढ़ते हैं.

– हज यात्रा के दौरान जमारात पर पत्‍थर फेंकने की रस्‍म भी बहुत अहम होती है. इसके साथ ही हाजी अल्‍लाह से अपने पापों को माफ करने की दुआ मांगते हैं. इसके लिए वे एक पूरी रात खुले में बिताते हैं. इसी दिन बकरीद मनाई जाती है.

– हज यात्रा के बाद हाजी अपना मुंडन कराते हैं. कुछ लोग अपने बाल कटाते हैं. इसके साथ ही हज यात्रा पूरी होती है.

 403 total views,  2 views today

Spread the love