• June 7, 2022

एमएस धोनी के फैन बने हार्दिक पंड्या, दिया ये बड़ा बयान, कहा…

एमएस धोनी के फैन बने हार्दिक पंड्या, दिया ये बड़ा बयान, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में IPL खिताब जिताया था. इस दौरान पंड्या बल्ले के साथ ही गेंद से भी असरदार साबित हुए थे. इस प्रदर्शन के चलते हार्दिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है.अब हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है. साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही हार्दिक ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने उस डेब्यू मैच में अपने पहले ओवर में 19 रन लुटा दिए थे. इसके बावजूद धोनी ने उनसे दो और ओवर करवाए थे.

एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह फैसला सही साबित हुआ था और हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने तीन ओवरों में कुल 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने एक पॉडकास्ट में बताया, ‘जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ, तो सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, एमएस धोनी, विराट कोहली, आशीष नेहरा जैसे प्लेयर्स थे. इन सभी को खेलते हुए देख मैं बड़ा हुआ था. जब मैं वहां गया तो मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी. जाहिर है कि मैंने जिस तरह की शुरुआत की थी तो इसके चलते लगा कि यह मेरा आखिरी ओवर हो सकता है. लेकिन मैं माही भाई के नेतृत्व में खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली था, जिन्होंने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया.’

हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने बताया कि एमएस धोनी के शब्दों ने उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ाया था. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के मुताबिक तीसरे मैच के ठीक बाद धोनी ने उन्हें वर्ल्ड कप में चुने जाने का आश्वासन दिया था. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने बताया, ‘मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के तीसरे मैच के ठीक बाद माही भाई ने मुझसे कहा कि आप विश्व कप टीम में होंगे. मैंने उस खेल में बल्लेबाजी भी नहीं की, लेकिन उन्होंने मुझे आश्वासन देते हुए कहा कि आपने खुद को एक्सप्रेस किया है. हां, यह सिर्फ एक सपने के सच होने जैसा था

 467 total views,  2 views today

Spread the love