• February 9, 2022

हिजाब विवाद: मुस्कान ने कॉलेज के बाहर अल्लाह हू अकबर के नारे, ओवैसी ने बताया- बहादुर

हिजाब विवाद: मुस्कान ने कॉलेज के बाहर अल्लाह हू अकबर के नारे, ओवैसी ने बताया- बहादुर

नई दिल्ली। कर्नाटक के एक कॉलेज हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे देश में फैल गया है। राजनीतिक नेताओं और अन्य हस्तियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जानकारी के लिए बता दे की कर्नाटक के एक कॉलेज (Karnataka College) का वीडियो सामने आया है. जहां मुस्‍कान नाम की लड़की हिजाब पहने कॉलेज में आती है. तभी भीड़ लड़की की ओर बढ़ती है. लड़की के सामने कुछ लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं तो लड़की भी ‘अल्‍लाहू अकबर’ के नारे लगाकर जवाब देती है. इस लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. ये पूरा मामला कर्नाटक के मांडया का है.

बता दे की अब इस वायरल वीडियो पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) का रिएक्‍शन भी आया है. उन्‍होंने इस लड़की के सपोर्ट में कई ट्वीट किए हैं. एक वीडियो पोस्‍ट कर उन्‍होंने सलाम भी पेश किया. बोले- मैं लड़की के मां-बाप को सलाम पेश करता हूं. इस लड़की ने मिसाल पेश की है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने अपने VIDEO में कहा कि भीख मांगकर और रोकर कुछ भी नहीं मिलेगा. उस लड़की ने कई कमजोरों को पैगाम दिया है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि जो काम उस लड़की ने किया वह बहुत हिम्‍मत का काम था. लड़की ने मिसाल साबित की है.

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने अपने कई ट्वीट में कर्नाटक की मुस्लिम लड़कियों की तारीफ की है. उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदुत्‍ववादी भीड़ के खिलाफ साहस का परिचय दिया. अपने संवैधानिक अधिकारों को सही तरीके से दिखाया. जो हुआ है उसमें राज्य की मिलीभगत है. वहीं अपने ट्वीट में उन्‍होंने प्रधानमंत्री को भी घेरने की कोशिश की, बोले प्रधानमंत्री दो बार संसद में बोल चुके हैं. लेकिन एक बार भी वह संसद में कर्नाटक की स्थिति पर एक शब्‍द नहीं बोला. उनका मौन क्‍या कहता है? क्‍या यही उनका ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ है.

Spread the love