• February 12, 2022

इस तरह करें नवजात की देखभाल

इस तरह करें नवजात की देखभाल

लाइफस्टाइल. किसी भी माता – पिता के लिए अपने बच्चे की देखभाल करना आपके जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक हो सकता है और हर माता उस अनुभवों को लम्हो को खास बनाना चाहते है।लेकिन शुरुआत में आपको यह समझना मुश्किल होता है की बच्चे का ख्याल कैसे रखे कैसे नहीं । जीवन का पहला साल बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम पड़ाव होता है। बच्चा कुछ बोल नहीं पायेगा तो आपको उसके इशारो से ही उसकी जरूरतों को समझना होगा। बच्चे का कौनसा इशारा किस चीज जरूरत को दर्शाता है जिन्हे समझकर आप बच्चे की देखभाल अच्छे से कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे की बच्चो की देखभाल को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है ।

– एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चे की मालिश नहलाने से एक घंटे पहले करनी चाहिए। जाड़ों में जैतून के तेल और गर्मियों में नारियल के तेल से मालिश करना बेहतर होगा। बच्चे को नहलाने के बाद सिर पर तेल न लगाएं।

– बच्चे खेल-खेल में नई चीजें सीखते हैं। सिर्फ वस्तुओं को पहचानना ही नहीं, बल्कि खुशी और गुस्से जैसे भावों को भी समझने लगते हैं। बच्चों से बात करते हुए मुस्कुराएं और उनकी आंखों से संपर्क बना कर रखें याद रखिये जो आप सिखाएंगे बच्चा वो ही सीखेगा ।

– बच्चो के दूध के दांत होते है जो की बेहद नाजुक होते हैं और इन्हें बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब दांत आने लगें, तो बच्चे को ठीक सोने से पहले दूध पिलाना बंद कर दें। अगर ब्रश कराना शुरू नहीं किया है, तो दूध पिलाने के बाद गीले कपड़े से दांत साफ करें।

– नवजात शिशु रात में रोना आम बात हैं। इससे घबराएं नहीं। अक्सर गैस या भूख के कारण बच्चे रात को रोते हैं। बच्चों को दूध पीने से गैस भी हो जाती है, जिससे बच्चों को दिक्कत होती है। ऐसे में दूध पिलाने के बाद उसका सिर अपने कंधे पर रखकर 10 मिनट तक हल्की थपकी देते रहें। अक्सर माता-पिता
बच्चो को बहुत अधिक कपड़ो में लपेटकर रख देते है खाकर सुलाते समय । वे उन्हें बेबी बैग में भी डाल देते हैं और उसके ऊपर से कंबल भी ओढ़ा देते हैं। ये गलत तरीका है। अधिक कपड़े पहनाने से भी बच्चे अक्सर रोते है।

– नवजात के शरीर का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस होता है। बच्चे को इस तापमान के पानी से ही नहलाना चाहिए। इस तापमान पर बच्चे को सीधा बैठाकर नहलाएं। नवजात की त्वचा नाजुक होती है। बहुत ज्यादा देर तक पानी में रहने से वह सूख सकती है। बच्चे को नहलाने के बाद मालिश जरूर करे

Spread the love