• April 6, 2022

डिसुरिया है तो लापरवाही करना होगा खतरनाक

डिसुरिया है तो लापरवाही करना होगा खतरनाक

इंटरनेट डेस्क। यूरिन से जुड़ी दिक्कतों का सामना बहुत से लोगों को करना पड़ता है. बहुत से लोगो यूरिन पास करते समय दर्द और जलन का एहसास होता है. जो की मुख्य रूप से प्राइवेट पार्ट्स और मूत्रनली में होता है किन्तु कुछ लोग इसे शर्म के कारण किसी के सामने कहने से कतराते है तो कुछ इसे हल्के मे ले लेते है। जो की गलत है।यूरिन पास करने के दौरान होने वाली ये प्रॉब्लम्स कई बीमारियों की शुरुआत होती हैं. यूरिनेशन के समय होने वाली समस्या को डिसुरिया कहा जाता है. डिसुरिया का एक मुख्य कारण मूत्र मार्ग संक्रमण (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) है. आइए जानते डिसुरिया के लक्षण क्या है।

डिसुरिया के लक्षण

:-डिसुरिया होने पर व्यक्ति को यूरिन पास करते समय दर्द, जलन, खुजली का एहसास होता है. यह समस्या यूरिन पास करने से पहले, यूरिनेशन के दौरान और उसके बाद हो सकती है. यूरिनेशन की शुरुआत में दर्द महसूस होता है उन्हें अक्सर मूत्र मार्ग संक्रमण की प्रॉब्लम्स होती है. यूरिन पास करने के बाद होने वाली दिक्कत अक्सर ब्लैडर या प्रोस्टेट की प्रॉब्लम्स की ओर इशारा करता है. तो अगर आपको भी यूरिन पास करते समय इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे -प्राइवेट पार्ट से डिस्चार्ज ,बार – बार युरिनआना ,पेशाब में बदबू आना ,पेशाब में खून आना ,गुप्त अंगो में खुजली होना ,पीठ कमर और साइड में दर्द। यदि इस प्रकार की समस्याए आपको हो रही है अगर प्रेग्नेंसी के दौरान भी आपको यूरिन पास करने में जलन का एहसास होता है और यह समस्या 24 घंटे से ज्यादा देर तक बनी रहती है तो बिना लापरवाही करे और डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

 464 total views,  2 views today

Spread the love