• November 19, 2022

आप भी बालों के झड़ने से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

आप भी बालों के झड़ने से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

इंटरनेट डेस्क। गेंदे के फूल बाजारों में आसानी से मिल जाने वाले फूल होते है और गेंदे के फूल का प्रयोग घरो में अलग -अलग तरीको से किया जाता है क्योंकि गेंदे फूल अधिकतर त्वचा और बालो की सुंदरता बढ़ाने के काम में लिया जाता है और इनके साथ-साथ गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के रूप में भी लिया जाता है .और अधिकतर गेंदे के फूल सिर दर्द में ,दांत दर्द में , या सूजन और घाव में फूल का उपयोग किया जाता है क्योंकि गेंदे के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते है जो दर्द में काफी मदद करता है

बालों को झड़ने से रोके

बालो के झड़ने से अधिक लोग परेशान होते रहते है लेकिन बाल धूल मिटटी और अशुद्ध खाने की वजह से बाल में काफी डेमेज होने लगते है जिसकी वजह से बालो को झड़ने या टूटने और रुसी की समस्या होने पर हेयर मास्क किया जाता है क्योकि बालो को स्वस्थ रखने के लिए गेंदे फूल का प्रयोग किया जाता है जैसे की गेंदे के फूलो को पानी में उबालकर रख दिया जाता है और कुछ देर बाद ठंडा होने पर बालो को अच्छे से दोया जाता है जिससे बालो की समस्या दूर हो जाती है

गेंदे के फूल का इस्तेमाल कान में कीटाणु या इन्फ़ेक्सन और दर्द के इलाज में अर्क का प्रयोग किया जाता है ऐसा कहा जाता है की गेंदे के फूलो का रस कीटाणु को नष्ट करने के दवाई के तोर पर किया जाता है जो कान के अंदर का सूजन और दर्द को धीरे -धीरे कम करने सहायता करता है क्योंकि गेंदे के फूल में अनेक तरह के पोषक तत्व गुण होते है जो घाव भरने के रोग से प्रमुख होते है जैसे शरीर के अंदर झिल्ली में घाव होने पर गेंदे के फूलो की चाय का सेवन काफी मदद करता है

मस्से को हटाने केलिए
त्वचा पर होने वाले मस्सों को हटाने के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि मस्से हटाने के लिए फूलो की पखुड़िया को पीसकर पेस्ट तैयार किया जाता है और जिनको 1 सप्ताह तक मुस्सो पर लगाने से काफी आराम मिलता है

अपच की समस्या
पेट में होने वाली समस्या जैसे बदहजमी होने पर गेंदे के फूल अपच में काफी सहायता करता है क्योंकि अगर तेल मसाने अधिक खाने से अपच की समस्या हो जाती हैलेकिन अपच से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के फूल की पखुड़ियां को गर्म पानी रखकर और कुछ देर बाद चाय की तरह सेवन किया जाता है जिससे अपच और पेट की समस्यादूर हो जाती है

 259 total views,  2 views today

Spread the love