• July 2, 2022

IND vs ENG: इस दिग्गज बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स की बढ़ाई टेंशन!

IND vs ENG: इस दिग्गज बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स की बढ़ाई टेंशन!

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 7 विकेट गंवाकर 338 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम इंडिया के एक दिग्गज बल्लेबाज की टीम में वापसी हुई थी, लेकिन ये खिलाड़ी कमबैक करते हुए पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सका.

टीम इंडिया ने पहले दिन शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 98 रन पर गंवा दिए थे. इन खिलाोड़ियों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम भी शामिल है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की लंबे समय बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हुई है. खराब फॉर्म के कारण पुजारा को टीम से बाहर किया था, लेकिन टीम में वापसी करते हुए भी वे फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में 46 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स की ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वे टीम में वापसी करते हुए सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. 34 साल के पुजारा ने ससेक्स की ओर से डिवीजन दो के पांच मैच में 2 दोहरे शतक और दो शतक की मदद से 720 रन बनाए थे.

 460 total views,  2 views today

Spread the love