• June 9, 2022

IND vs SA: रिषभ पंत की कप्तानी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: रिषभ पंत की कप्तानी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बनाया गया था, लेकिन दिल्ली में होने वाले मैच से एक दिन पहले वो चोटिल हो गए और उनकी जगह टीम की कप्तानी रिषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंप दी गई।

 

रिषभ पंत (Rishabh Pant) के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया। रिषभ पंत (Rishabh Pant) पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और जाहिर है उन पर टीम को जीत दिलाने का भारी दवाब होगा। इस टीम को जीत हासिल करने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद ही सावधानी से करना होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर/अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्रा सिंह चहल।

 430 total views,  2 views today

Spread the love