• March 9, 2022

यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी छात्रा को भारत ने सुरक्षित निकाला, घर वापसी पर जानें क्या कहा…

यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी छात्रा को भारत ने सुरक्षित निकाला, घर वापसी पर जानें क्या कहा…

नई दिली। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सहित पड़ोसी देशों के छात्रों को निकाल रही है। भारत सरकार ने बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान सहित कई और देशों की मदद की है और उन्हें युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। इसी दौरान एक पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक (Asma Shafiq) ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है।

एक वीडियो में आसमा शफीक (Asma Shafiq) ने कहा है कि मैं यूक्रेन स्थित भारतीय एंबेसी की बहुत शुक्रगुजार हूं। हम बहुत मुश्किल हालात में थे लेकिन उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला है। मैं इसके साथ ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी मदद के लिए धन्यवाद देती हूं। भारतीय एंबेसी की वजह से हम सुरक्षित वापस घर वापस जा रहे हैं।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाल और ट्यूनेशिया के छात्रों को भी बचाया गया है।

Spread the love