• July 2, 2022

India vs England: ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक से धोनी-कपिल भी पीछे छूटे

India vs England: ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक से धोनी-कपिल भी पीछे छूटे

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत का धूम-धड़ाका देखने को मिला. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 146 रनों की यादगार पारी खेल दी. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह 5वां शतक रहा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 111 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी शानदार पारी के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ 222 रनों की साझेदारी की. इसके चलते पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बना डाले. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 83 और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शून्य रन बनाकर क्रीज पर थे. 24 साल के पंत ने शतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की बेस्ट पार्टनरशिप (भारत के लिए)

222 बनाम इंग्लैंड ऋषभ पंत- रवींद्र जडेजा, 2022
222 बनाम साउथ अफ्रीका सचिन तेंदुलकर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1997
213 बनाम वेस्टइंडीज आर. अश्विन-ऋद्धिमान साहा, 2016
210 बनाम पाकिस्तान एमएस धोनी-इरफान पठान, 2006
204 बनाम इंग्लैंड ऋषभ पंत-केएल राहुल, 2018

धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 89 गेंद में सेंचुरी जड़ी जो किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे तेज सेंचुरी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम पर था. धोनी साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक जमाया था. साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब एजबेस्टन के मैदान पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.एजबेस्टन में साल 1902‌‌ से टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन इससे पहले किसी बल्लेबाज ने 100 से कम गेंदों पर शतक नहीं बनाया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एजबेस्टन में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले महज तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) ही ऐसा कर पाए थे.

 376 total views,  2 views today

Spread the love