• March 31, 2022

IPL 2022: क्या ड्वेन ब्रावो आज आईपीएल में रच पाएंगे इतिहास?

IPL 2022: क्या ड्वेन ब्रावो आज आईपीएल में रच पाएंगे इतिहास?

स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आज आईपीएल में इतिहास रच सकते हैं। CSK और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में अगर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) एक विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस रंगारंग लीग में अभी तक उन्होंने 152 मैच खेलकर 170 विकेट लिए हैं और वह लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने आईपीएल करियर के दौरान खेले 122 मैचों में इतने ही विकेट लिए थे।

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा – 170
ड्वेन ब्रावो – 170*
अमित मिश्रा – 166
पीयूष चावला – 157
हरभजन सिंह – 150

IPL के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची मेंड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ही एक्टिव क्रिकेटर हैं। उनके अलावा बाकी चार खिलाड़ी आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं है। बात लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) औऱ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकाबले की करें तो, दोनों टीमें यहां अपना पहला-पहला मैच हार कर पहुंची है। CSK को जहां ओपनिंग मुकाबले में केकेआर ने रौंदा था, वहीं लखनऊ को गुजरात ने हार का स्वाद चखाया था। आज दोनों टीमों की नजरें प्वॉइंट्स टेबल में खाता खोलने पर होगी। CSK की प्लेइंग इलेवन में आज मोइन अली की एंट्री हो सकती है।

 527 total views,  2 views today

Spread the love