• September 12, 2022

Job News : राज्य आपदा फोर्स में SI व कांस्टेबल के इतने अतिरिक्त पदों को मिली स्वीकृति

Job News : राज्य आपदा फोर्स में SI व कांस्टेबल के इतने अतिरिक्त पदों को मिली स्वीकृति

इंटरनेट डेस्क। बिहार सरकार के गृह विभाग ने SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। बता दे की इनमें 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी/रेडियो ऑपरेटर), 14 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल (वाहन सह मोटरबोट चालक) और 225 कांस्टेबल के पद शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे क बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 393 नए पदों पर करीब 22 करोड़ 79 लाख रुपये वार्षिक खर्च आएगा। इन पदों पर स्वीकृत पुलिसकर्मियों को डीजीपी के स्तर से विभिन्न वाहिनियों में वितरित किया जाएगा। इसके अलावा प्रावधान के अनुरूप एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

बता दे की आपदा के समय त्वरित बचाव एवं राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ का गठन किया गया था। आपदा प्रबंधन विभाग की अधियाचना के आलोक में इन्हें पांच-पांच वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर एसडीआरएफ में भेजने का प्रावधान है।

 415 total views,  2 views today

Spread the love