• September 20, 2022

Job News: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Job News: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंटरनेट डेस्क। सरकारी नौकरी पाने अगर आप भी सपना है तो आपके लिए सुनहरा मौका है आपको बता दे की बिहार के सिविल कोर्ट में क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर के 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। बता दे की क्लर्क के लिए 3325, स्टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक 1132 और चपरासी/ अर्दली के लिए 1673 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दे की ये भर्ती संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से निकाली गई है। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

पद, वैकेंसी व योग्यता का ब्योरा
क्लर्क – 3325
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व कंप्यूटर का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये

स्टेनोग्राफर – 1562 पद।
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, स्टेनोग्राफी व कंप्यूटर का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये

कोर्ट रीडर – 1132
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये

चपरासी – 1673
योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 18 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-1, 18000-56900 रुपये

आयु सीमा में छूट
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2022 से होगी।

चयन – प्रीलिम्स परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट), मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) और इंटरव्यू)

आवेदन फीस
क्लर्क, स्टेनो, कोर्ट रीडर के लिए
जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस – 800 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग – 400 रुपये

चपरासी पद के लिए
जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस – 600 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग – 300 रुपये

 395 total views,  2 views today

Spread the love