• February 10, 2022

जानिए सुंदर गुलाबी आकर्षक सॉफ्ट लिप्स का राज

जानिए सुंदर गुलाबी आकर्षक सॉफ्ट लिप्स का राज

लाइफस्टाइल। गुलाबी होठ हर किसी की चाहत होती है। होंठ हमारी ख़ूबसूरती का एक अहम हिस्सा होते है। गुलाबी होंठ खुबसुरती में चार चाँद लगा देते है। हल्के गुलाबी होंठ पाने के लिए लोग बहुत कुछ करते है। क्योकि कभी कभी हमे काले होठों के कारण कई बार लोगों को काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन आपको बता दे की हमारी ही कुछ बुरी आदते होती है जिससे होठो में कालापन और रूखापन आ जाता हैऔर होठ फटने लगते है ऐसे में अगर आप भी अपने रूखे ,काले होठों से परेशान है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं आज हम आपको आपकी कुछ ऐसी आदतों बारे में बताएंगे जिन्हे अपनाने से आप भी सुंदर हल्के गुलाबी आकर्षक होठ पा सकते है।

– हमारे होठों पर डेड स्किन सेल्स की परत जम हो जाती है डेड स्किन के कारण होठों पर झुर्रियां पड़ जाती हैं. जिससे होठों की स्किन खराब होने लगती है. जिसे हटाना बहुत जरूरी होता है जिसके लिए होठों की रोजाना मालिश करना चाहिए।

– ज्यादातर गर्ल्स लिपस्टिक की बहुत शौकीन होती है जिसके कारण वह रेगुलर लिपस्टिक के इस्तेमाल से भी होंठ काले होते हैं. क्योकि लिपस्टिक में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे होठों में कालापन आ जाता है खासतौर पर खराब क्वॉलिटी और एक्सपाइर लिप बाम के लिपस्टिक इस्तेमाल करने से इस समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि अच्छी क्वॉलिटी की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.

– स्मोकिंग एक सबसे बुरी आदत होती है इससे न सिर्फ आपकी हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि इससे आपके होठो में कालापन भी आ जाता है और साथ ही रूखापन भी आ जाता है यदि आपको सुंदर आकर्षक होठो की चाहत है तो स्मोकिंग की ये बुर लत आपको छोड़नी चाहिए।

– हमारा शरीर का लगभग 75 प्रतिशत भाग पानी का है पानी से सिर्फ हमारा स्वास्थ अच्छा रहता है बल्कि हमारी स्किन को भी साफ़ सुंदर आकर्षक , क्सावटी बनती है और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से हमारे होंठ भी सुंदर गुलाबी आकर्षक , सॉफ्ट बनते है सर्दियों में इस बात का खासतौर पर ख्याल रखें और कम से कम 8 गिलास पानी तो जरूर पीएं.

Spread the love