• December 11, 2021

लांसनायक तेजा के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, बिपिन रावत के साथ चॉपर में थे सवार

लांसनायक तेजा के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, बिपिन रावत के साथ चॉपर में थे सवार

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने लांसनायक बी साई तेजा (Lance Naik B Sai Teja) के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। तेजा का निधन 8 दिसंबर को हुए चॉपर क्रैश में हो गया था। इस दौरान 13 अन्य जवानों का भी निधन हुआ था। तेजा सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के पीएसओ के तौर पर जुड़े थे। यह जानकारी आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने दी।

 

बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए 5 और सैन्यकर्मियों के शवों की पहचान कर ली गई है। इसके बाद उन्हें उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है। इन सैन्यकर्मियों में लांसनायक बी साई तेजा (Lance Naik B Sai Teja) का शव है। उनके शव की पहचान होने के बाद मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। सेना के अधिकारियों ने बताया कि पांचों सैन्यकर्मियों के शवों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें हवाई मार्ग से उनके गृह नगरों में भेजा जा रहा है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तमिलनाडु में बुधवार को सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी , ब्रिगेडियर लिद्दर और 10 अन्य रक्षाकर्मियों का निधन हो गया था। सभी शवों को दुर्घटना के एक दिन बाद गुरुवार शाम को तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली लाया गया था। जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें दिल्ली छावनी के आर्मी बेस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

 420 total views,  2 views today

Spread the love