• June 18, 2022

मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा…

मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को  लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Vs India) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है और अब निर्णायक मैच 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चौथे मैच में 27 गेंदों पर 55 रन ठोके और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 87 रन ही बना पाई और भारत ने मैच 82 रनों से अपने नाम कर लिया। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे इस सेटअप में बहुत ही सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। पिछले मैच में चीजें मेरे प्लान के हिसाब से नहीं हुई थीं, लेकिन इस मैच में मैंने खुद को एक्सप्रेस किया। मुझे ऐसा लग रहा है कि DK अब बेहतर तरीके से सोच रहा है। वह मैच की सिचुएशन को अच्छी तरह से पढ़ रहा है और बेहतर प्रैक्टिस के साथ यहां तक आया है।

 

उन्होंने आगे कहा, ‘इसका क्रेडिट मैं अपने कोच को देना चाहूंगा, जिन्होंने नेट्स पर मुश्किल गेंदबाजी का सामना कराकर मुझे ऐसे तैयार किया है। यह पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। बाउंड्री जड़ना आसान नहीं था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छी शुरुआत दी है। जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुझसे कहा कि सेट होने के लिए अपना टाइम लो। ऐसी पिचों पर जरूरी होता है कि कोई खिलाड़ी टिका रहे। बेंगलुरु मेरे लिए होम ग्राउंड जैसा है। मैं वहां आरसीबी के लिए नहीं खेला हूं लेकिन वहां काफी खेल चुका हूं।’

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया की वापसी का क्रेडिट देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘यह अच्छा है कि यह सीरीज आखिरी मैच तक जा रही है। तीसरे और चौथे मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से दबाव में प्रदर्शन किया वह खुशी देता है। इसका क्रेडिट राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को जाता है। उनकी मौजूदगी में काफी शांति रहती है। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत रहता है।’

 337 total views,  2 views today

Spread the love