10 दिसंबर को भारत में तहलका मचाने आ सकता है Moto G51 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत

10 दिसंबर को भारत में तहलका मचाने आ सकता है Moto G51 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत

इंटरनेट डेस्क। Moto G51 5G को भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी बता दे की मोटोरोला का नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस SoC के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है, ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 12 5G बैंड के सपोर्ट के साथ आने वाला मॉडल है। 5G सपोर्ट के अलावा, Moto G51 5G की खासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे और 120Hz डिस्प्ले शामिल हैं। फोन भी 8GB तक रैम और अधिकतम 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

रिपोर्ट के अनुसार Moto G51 5G को 19,999 रुपये में उपलब्ध होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे किफायती Moto G-सीरीज फोन कहा जा रहा है। आपको बता दे की पिछले साल नवंबर में, Moto G 5G को कंपनी के किफायती 5G फोन के रूप में देश में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई थी। पिछले महीने, Moto G51 5G को यूरोप में लॉन्च किया गया था वहां स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,600 रुपये) है

 

इसके भारत वैरिएंट के फीचर्स का खुलासा होना बाकी है, लेकिन यूरोप में Moto G51 5G में 6.8-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 480 प्लस SoC प्रोसेसर है। आपको बता दे की इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। Moto G51 5G में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस है। यह 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक विस्तार का समर्थन करता है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।

 608 total views,  2 views today

Spread the love