• October 11, 2022

शादी के 4 महीने बाद सरोगेसी से हुए नयनतारा के बच्चे, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

शादी के 4 महीने बाद सरोगेसी से हुए नयनतारा के बच्चे, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। साउथ के मशहूर सितारे नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इस साल 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे. इन दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रही. वहीं अब शादी के 4 महीने बाद ये दोनों जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनें. बता दे की नयनतारा (Nayantara) और उनके पति विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों का स्वागत अपने घर में किया है. रविवार, 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर कर विग्नेश और नयनतारा ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी.

दोनों के फैंस इस सरप्राइज के बाद खुश हो गए थे और उन्हें बधाइयां दे रहे थे. इस बीच ट्विटर पर सरोगेसी और अडॉप्शन को लेकर भी बहस छिड़ गई थी. कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा (Nayantara) ने सरोगेसी का रास्ता अपनाकर सही नहीं किया. अब इस मामले में सरकार भी जुड़ गई है.

नयनतारा (Nayantara) की ट्विन बच्चों को लेकर अब सरकार में शक पैदा हो गया है. नयनतारा (Nayantara) और उनके पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने सरोगेसी के प्रोसेस के सही नियमों का पालन किया था. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम (Subramaniam) ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि इस मामले में सरोगेसी के रूल्स को फॉलो किया गया था या नहीं.

 314 total views,  2 views today

Spread the love